बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की प्रदेश संयोजिका सरोज डिमरी ने जरूरतमंदों को बांटी राशन की किट

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की प्रदेश संयोजिका सरोज डिमरी ने जरूरतमंदों को बांटी राशन की किट
ऋषिकेश- भारतीय जनता पार्टी की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की प्रदेश संयोजिका सरोज डिमरी ने हरिद्वार लोकसभा के सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा प्रदत्त राशन किट भारतीय जनता पार्टी ऋषिकेश कार्यालय मैं जरूरतमंदों को बाटी ।
कार्यक्रम में संबोधित करते हुए सरोज डिमरी ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी में संगठन निरंतर जनता की सेवा में सक्रिय रहा है हरिद्वार लोकसभा के सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा जन जन तक उनकी जरूरत की वस्तुओं को पहुंचाया गया है । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ऋषिकेश मंडल के अध्यक्ष दिनेश सती ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की प्रदेश संयोजिका सरोज डिमरी एवं हरिद्वार लोकसभा के सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा नर सेवा नारायण सेवा के तहत लगातार जरूरतमंद लोगों की मदद की गई है।कार्यक्रम में नमामि गंगे के प्रदेश संयोजक कपिल गुप्ता, भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष ऋषि राजपूत ,राकेश चंद्र, मंत्री जयंत किशोर शर्मा, अनिकेत गुप्ता ,पार्षद रीना शर्मा ,राजेश कुमार ,दलवीर कलूडा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।