टोल प्लाजा निरस्तीकरण शासनादेश जारी होने तक जारी रहेगा आंदोलन -कनक धनै

टोल प्लाजा निरस्तीकरण शासनादेश जारी होने तक जारी रहेगा आंदोलन -कनक धनै

ऋषिकेश-प्रस्तावित नेपाली फार्म टोल प्लाजा विरोधी सर्वदलीय संघर्ष समिति के तत्वावधान में टोल प्लाजा निरस्त करने एवं निरस्तीकरण के शासनादेश जारी करने की मांग को लेकर 41 वे दिन धरना एवं 19 वे दिन क्रमिक अनशन शनिवार को भी जारी रहा। आज राज्य आंदोलनकारी देवी प्रसाद व्यास, डॉक्टर कृपाल सिंह रावत सरोज, भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति प्रदेश अध्यक्ष राणा सुरेंद्र सिंह, गढ़वाल मंडल टैक्सी चालक व मालिक एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष उमेश चौहान, राजू कुकरेजा, सोहन सिंह रौतेला, उत्तराखंड जन एकता पार्टी के अमन रावत, विक्रम बिष्ट क्रमिक अनशन में बैठे । इस दौरान समिति के अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत ने कहा कि क्षेत्रीय विधायक विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल के दबाव में स्थानीय प्रशासन आंदोलन की उपेक्षा कर रहा है। जिसके चलते ग्रामीणों में प्रशासन के खिलाफ भी रोष व्याप्त है।


उत्तराखंड जन एकता पार्टी के युवा नेता कनक धनै ने कहा कि टोल प्लाजा निरस्तीकरण शासनादेश जारी होने तक आंदोलन जारी रहेगा।धरने में गढ़ी मैयचक के पूर्व प्रधान जयेंद्र पाल रावत, कमल सिंह राणा, रविंद्र राणा आदि शामिल थे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: