मानकों के अनुरूप यदि ना हुआ फोर लेन का निर्माण तो होगा विरोध- प्रतीक कालिया

मानकों के अनुरूप यदि ना हुआ फोर लेन का निर्माण तो होगा विरोध- प्रतीक कालिया
ऋषिकेश- नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के महामंत्री प्रतीक कालिया ने कहा की फोरलेन सड़क के चौड़ीकरण को लेकर एन एच के अधिकारियों द्वारा यदि मानकों की अनदेखी की गई तो व्यापार मंडल इसका पुरजोर विरोध करेगा।
व्यापार मंडल के महामंत्री प्रतीक ने बताया कि सरकार द्वारा करीब 7.5 करोड़ रुपये की लागत से कोयल ग्रांट से घाट चौराहा तक 1.7 किलोमीटर फोरलेन एवं घाट चौराहा से चंद्रभागा पुल तक 300 मीटर सड़क निर्माण कार्य नेशनल हाईवे, डोईवाला डिवीजन द्वारा किया जाना है। इससे पहले कि निर्माण कार्य शुरू हो व्यापार मंडल के साथ ज्वांइट बैठक कर स्थानीय प्रशासन और एन एच अधिकारियों को तमाम जानकारी देनी चाहिए ताकि किसी भी तरह के विवाद की स्थिति उत्पन ना हो।उन्होंने घाट चौक से चंद्रभगा तक 15 मीटर सड़क चौड़ीकरण पर सवाल उठाते हुए पूछा की किस आधार पर 15 मीटर की सड़क की बात एन एच के अधिकारी कर रहे है? व्यापारी नेता प्रतीक कालिया ने कहा जब तक एन एच के आधिकारी नगर के व्यापारियों को व्यापार मंडल के माध्यम से अपने मनकों का स्पष्टीकरण नही देंगे तब तक धरातल पर इसका विरोध जारी रहेगा।व्यापार मंडल के मुताबिक़ घाट चौक से चंद्रभगा तक सड़क 40 फीट से अधिक नही है।