नेत्रदान के जरिए दो जिंदगियों को रोशन कर पंचतत्व में विलीन हुई पूर्व पालिकाध्यक्ष स्नेहलता शर्मा, सैकड़ों नम आखों ने दी अंतिम विदाई

नेत्रदान के जरिए दो जिंदगियों को रोशन कर पंचतत्व में विलीन हुई पूर्व पालिकाध्यक्ष स्नेहलता शर्मा, सैकड़ों नम आखों ने दी अंतिम विदाई
ऋषिकेश- वरिष्ठ भाजपा नेत्री व पूर्व पालिकाध्यक्ष स्नेहलता शर्मा आज पंचतत्व में विलीन हो गई। गुरुवार की सुबह मुक्तिधाम में सैकड़ों नम आंखों के बीच उन्हें अतिंम विदाई दी गई। उनके पुत्र अमित ने अपनी मां की चिता को मुखाग्नि दी। वरिष्ठ भाजपा नेत्री व पूर्व पालिकाध्यक्ष स्नेहलता शर्मा के निधन पर विभिन्न कैबिनेट मंत्रियों सहित प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी अपनी गहरी संवेदना जताई है।
जानी मानी समाजसेवीका व पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती स्नेहलता शर्मा भले ही आज हमारे मध्य नहीं हैं लेकिन उनके परिजनों द्वारा कराए गए नेत्रदान से दो नेत्रहीनों की जिंदगी रोशन होने के साथ-साथ समाज को नेत्रदान का संदेश अवश्य मिलेगा
बीते बुधवार दोपहर बनखंडी निवासी 66 वर्षीय श्रीमती स्नेहलता शर्मा का आकस्मिक निधन हो गया था , दुख की घड़ी में उनके पुत्र अमित वत्स ने अपने पिता त्रिनेत्र शर्मा से सहमति लेकर नेत्रदान कार्यकर्ता व लायंस क्लब ऋषिकेश देवभूमि के चार्टर अध्यक्ष गोपाल नारंग को सूचित किया, जिस पर श्री नारंग एम्स हॉस्पिटल की नेत्रदान की रेस्क्यू टीम को लेकर उनके निवास पर पहुंचे व नेत्रदान का पुनीत कार्य कराया। नेत्रदान महादान प्रमुख (हरिद्वार ऋषिकेश )लायन रामशरण चावला के अनुसार मिशन का यह 199वां सफल प्रयास है जो निरंतर चलता रहेगा। इन सबके बीच गुरुवार को जब भाजपा नेत्री स्नेहलता शर्मा की अतिंम यात्रा उनके घर से निकली तो अश्रुपूर्ण माहौल में शहरवासियों की भीड़ उसमें शामिल होने के लिए उमड़ पड़ी। मुक्तिधाम में हुए उनके अंतिम संस्कार के दौरान आम जनमानस के साथ विभिन्न राजनीतिक दलों के अलावा ,धार्मिक, सामाजिक संस्थाओं से जुड़े लोग भी बड़ी संख्या में मोजूद रहे।