सीएम हाउस में नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री से महापौर ने की मुलाकात

सीएम हाउस में नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री से महापौर ने की मुलाकात
ऋषिकेश- उत्तराखंड के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने सीएम हाउस में मुलाकात की। इस दौरान महापौर ने उन्हें पुष्प गुच्छ भेंटकर उनसे राज्य की उन्नति व समृद्धि की दिशा में काम करने की कामना की।
बुधवार को नगर निगम महापौर ने मुख्यमंत्री आवास में उत्तराखंड के ग्यारहवें नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। मेयर ने उन्हें गंगाजली भी भेंट की। महापौर ने बताया कि एक युवा नेता के रूप में पुष्कर सिंह धामी को उत्तराखंड की बागडोर शीर्ष नेतृत्व द्वारा सौंपी गई है। निश्चित ही वे युवा सोच के बूते के राज्य को प्रगति के शिखर पर ले जाने में कामयाब रहेंगे।इस दौरान निगम पार्षद अनीता रैना भी मोजूद रही।