ट्रैजिडी किंग दिलीप कुमार के निधन पर महापौर ने जताया दुख, शौक में डूबी तीर्थ नगरी

ट्रैजिडी किंग दिलीप कुमार के निधन पर महापौर ने जताया दुख, शौक में डूबी तीर्थ नगरी

ऋषिकेश- दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का आज सुबह निधन हो गया। वे 98 साल के थे। बॉलीवुड में ‘ट्रैजेडी किंग’ के नाम से मशहूर दिलीप कुमार ने हिंदी सिनेमा को ‘मुगले आजम’, ‘मधुमती’, ‘देवदास’ और ‘गंगा जमुना’ जैसी बेहतरीन फिल्में दीं और करीब 60 साल तक सिल्वर स्क्रीन पर राज किया। उनके निधन से पूरे देश के साथ तीर्थ नगरी के सिने प्रेमियों में भी में शोक की लहर है।नगर निगम महापौर ने भारतीय सिनेमा के कोहिनूर माने जाने वाले दिलीप कुमार के निधन पर गहरा दुख जताया है।उधर ऋषिकेश में रामा पैलेस के संचालक अशोक कुमार, दिलीप कुमार के जबरदस्त प्रंशसक मनमोहन सूदन,यशपाल पंवार, दुर्गा सिंह रावत आदि ने भी उनके निधन पर गहरा शौक व्यक्त किया है।



बता दें कि हिंदी फिल्म जगत में ‘ट्रेजेडी किंग’ के नाम से मशहूर हुए दिलीप कुमार मंगलवार से हिंदुजा अस्पताल की गैर-कोविड गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती थे।लंबी बीमारी के कारण सुबह साढ़े सात बजे उनका निधन हो गया।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: