नये मुख्यमंत्री ने मातृभूमि का किया है अपमान -राजपाल खरोला

नये मुख्यमंत्री ने मातृभूमि का किया है अपमान -राजपाल खरोला

ऋषिकेश-प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव राजपाल खरोला प्रदेश के नए निजाम के पहले ही बयान की पुरजोर शब्दों में निंदा की है। कांग्रेस नेता खरोला ने कहा कि प्रदेश के नए मुख्यमंत्री द्वारा यह कहना कि भाजपा उनकी मां है वे उसकी रक्षा करेंगे बेहद निंदनीय है।खरोला, ने नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा जो व्यक्ति एक तरफ यह कह रहा है कि मैं एक फौजी का बेटा हूं वही व्यक्ति दूसरी तरफ यह कह रहा है कि भारतीय जनता पार्टी मेरी माँ है।हिंदुस्तान का एक-एक बच्चा पैदा होने से लेकर मरने तक सदैव एक ही बात कहता है भारत माता की जय इसका अर्थ है कि हम भारत की भूमि को अपनी मां के रूप में मानते हैं और यही बात तब भी लागू होती है जब हम अपने उत्तराखंड प्रदेश के संदर्भ में बात करते हैं तो हम कहते हैं हम उत्तराखंड के लाल हैं अर्थात हम उत्तराखंड की देवभूमि के बच्चे हैं और यहां की भूमि हमारी माँ है।


खरोला, ने नए मुख्यमंत्री के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा पूत के पांव पालने में नजर आ गए हैं अब भविष्य क्या होगा यह स्पष्ट दिख रहा है पहली रात को कैबिनेट बैठक करना यह चलन पुराना हो चुका है यहां हाथी के दिखाने के दांत कुछ और है और खाने के कुछ और हैं।खरोला, ने नये मुख्यमंत्री के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा की एक टीवी चैनल के इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में कोरोनाकााल में बेहतरीन काम हुआ है और इससे बेहतर कार्य नहीं हो सकता है तो यह बयान यह भी स्पष्ट करता है कि वह पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व तीरथ सिंह रावत के कार्यकाल में कुंभ वैक्सीनेशन घोटाले से भी लगता है वह संतुष्ट हैं ।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: