गुमानीवाला में आंतरिक मोटर मार्ग के निर्माण के लिए विधानसभा अध्यक्ष ने की दस लाख की घोषणा

गुमानीवाला में आंतरिक मोटर मार्ग के निर्माण के लिए विधानसभा अध्यक्ष ने की दस लाख की घोषणा
ऋषिकेश – ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत गुमानीवाला के कंडियाल मोहल्ले में सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने विधायक निधि से आंतरिक मोटर मार्गो के निर्माण के लिए 10 लाख रुपए की घोषणा की ।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि गुमानीवाला क्षेत्र में आंतरिक मोटर मार्गो का जाल बिछा है और अधिकांश मोटर मार्गो में डामरीकरण का कार्य पूर्ण हो चुका है, जिन मोटर मार्गो का कार्य पूर्ण नहीं हुआ है उन कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं ।उन्होंने कहा ग्रामीण क्षेत्र मे स्ट्रीट लाइटे जगह जगह चौराहों पर लगाई गई है जिससे वन्य जीव जंतुओं का ग्रामीण क्षेत्रों में प्रवेश ना हो और स्थानीय लोगों को आवागमन में सुविधा हो ।उन्होंने कहा है कि लोक निर्माण विभाग, एमडीडीए, नमामि गंगे, विद्युत व्यवस्था एवं पेयजल से संबंधित तमाम कार्य किए जा रहे हैं । कार्यक्रम में संजय पोखरियाल, सतपाल राणा, वर्धमान कंडियाल, अर्जुन कंडियाल, सुनील थपलियाल, सूरज रावत, गणेश राणा, विष्णु दत्त पेटवाल, जीतराम मंमगाई, प्रेम सिंह, गौतम राणा, सविता नेगी, अनीता कंडियाल, पुष्पा दिवेदी आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे।