कोरोना मृतक परिवारों को मुआवजे के लिए गाइडलाइन बनाए सरकार – राजपाल खरोला

कोरोना मृतक परिवारों को मुआवजे के लिए गाइडलाइन बनाए सरकार – राजपाल खरोला

ऋषिकेश-प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव राजपाल खरोला ने बताया “एक वृक्ष – एक जिंदगी” अभियान 1 जून से अभी तक लगातार जारी है, अब तक इस अभियान के तहत लगभग 500 परिवारों तक एक पौधा देने का कार्य किया जा चुका हैं ।



खरोला, ने बताया आज ऋषिकेश विधानसभा की कई ग्राम सभा में लगभग 12 घरों में जाकर एक पौधा देकर मृत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की जो इस धरती को छोड़कर चले गए।खरोला, ने कहा की कोरोना ने इस वर्ष कई परिवारों को असहनीय पीड़ा देते हुए गम के आंसू से रुलाया है। खरोला, ने केंद्र व राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा की कोविड-19 से जान गंवाने वाले व्यक्तियों के लिए डेथ सर्टिफिकेट जारी करके कोरोना मृतक परिवारों को मुआवजा देने के लिए जल्द गाइडलाइन बनाए । इस दौरान पूर्व ग्राम प्रधान खेम सिंह बिष्ट पूर्व प्रधान देवेंद्र रावत वार्ड सदस्य गजेंद्र सिंह आदि मोजूद रहे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: