तीर्थ नगरी मैं बॉलीवुड के सितारों के आशियाने का सपना सच कर रहें हैं रियल एस्टेट कारोबारी!

तीर्थ नगरी मैं बॉलीवुड के सितारों के आशियाने का सपना सच कर रहें हैं रियल एस्टेट कारोबारी!
ऋषिकेश-धरती का स्वर्ग कश्मीर से तीर्थ नगरी ऋषिकेश शिफ्ट हो चुका है। यहां की शांत आबोहवा के साथ
गंगाा की कलकल बहती जल धारा के बीच पहाड़ों की नेसर्गिक खूबसूरती किसी को भी दीवाना बना सकती है।
देश और दुनियाभर से यहां आने वाले पर्यटकों एवं श्रद्वालुओं के साथ साथ आने वाले फिल्मी सितारे भी मानते है कि योग की अतंर्राष्ट्रीय राजधानी के रूप में विख्यात देवभूमि ऋषिकेश रहने के लिए देश के किसी भी अन्य शहरों के मुकाबले बेस्ट है।शायद यही वजह है कि वो उत्तराखंड के सबसे खूबसूरत शहर ऋषिकेश में बस जाने के लिए आशियाना तलाश रहे हैं।
सूत्रों की माने तो शहर के टॉप प्रॉपर्टी डीलरों से कई फिल्मी हस्तियों ने संपर्क साधा है।इन दिनों चर्चा है कि बालीवुड के सबसे टेलेंटेड और सफल गायक सोनू निगम देवभूमि ऋषिकेश में अपने सपनों का आशियाना बनाने जा रहे हैं।उनके लगातार ऋषिकेश आगमन को इसी कढी से जोड़कर देखा जा रहा है।इससे पूर्व बालीवुड की टाँप गायिका लाखों दिलों पर राज करने वाली नेहा कक्कढ अपने पैतृक शहर ऋषिकेश में अपने सपनों का आशियाना बना चुकी हैं। रियल एस्टेट ऐसोसिएशन के उपाध्यक्ष राजीव खुराना की मानें तो शहरवासियों के लिए गौरव की बात है कि अपनी दिलकश गायकी के जरिए सफलता के सोपान तय करने वाली नेहा की जड़ें आज भी अपने पेतृक शहर देवभूमि से जुड़ी हुई हैं।फिल्मी सितारों को देवभूमि की रास आ रही आबोहवा को वह कारोबार की दृष्टि से एक बेहतर संकेत मानते हैं।श्रीवास ग्रुप के डायरेक्टर निशांत मलिक ने बताया सेंसर बोर्ड के चेयरमैन प्रसून जोशी व देश के लोकप्रिय अभिनेता मुकेश खन्ना ने भी ऋषिकेश मे आशियाना बनाने के लिए उनसे संपर्क साधा है। एम जे प्रॉपर्टी के डायरेक्टर मानव जोहर से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कुछ फिल्मी सितारों ने देवभूमि ऋषिकेश में आशियाना बनाने के लिए उनसे संपर्क साधा है हालांकि अभी बातचीत प्रारंभिक स्तर पर ही हुई है।