मौसम की तरह बदल रहे है उत्तराखंड के मुख्यमंत्री -राजपाल खरोला

मौसम की तरह बदल रहे है उत्तराखंड के मुख्यमंत्री -राजपाल खरोला

ऋषिकेश-कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने कहा कि भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व उत्तराखंड में ‘सत्ता की बंदरबांट’ में लगा है मौसम की तरह मुख्यमंत्री को बदलने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा जिम्मेदार हैं।



खरोला ने शनिवार को जारी बयान में कहा शीतकालीन सत्र में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत, ग्रीष्मकाल सत्र में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और अब मानसून सत्र के लिए नया मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भाजपा की कथनी और करनी के अंतर को स्पष्ट कर रहा है।प्रदेश की महान जनता ने मोदी के डबल इंजन की बातो में आकर प्रचण्ड बहुमत के साथ उत्तराखंड के भविष्य की कमान भाजपा को सौपी थी, लेकिन भाजपा ने उत्तराखंड की जनता के सपनो को चकनाचूर करने का काम किया है ।खरोला ने कहा की अब उत्तराखंड की जनता चुनाव का इंतजार कर रही है, ताकि वह स्थिर और प्रगतिशील सरकार के लिए कांग्रेस को मौका दे सके।खरोला ने कहा की पिछले साढ़े चार सालो में भाजपा ने सिर्फ सत्ता की मलाई बांटने और सत्ता की बंदरबाट करने का काम किया है।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: