महिलाओं को समूह कार्यप्रणाली के बारे में दी जानकारी

महिलाओं को समूह कार्यप्रणाली के बारे में दी जानकारी
ऋषिकेश- नाबार्ड व सनराइज एजुकेशनल एंड कल्चर एंपावरमेंट सोसायटी के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं को समूह कार्यप्रणाली के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
इस अवसर पर कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे नाबार्ड के डीडीएम कृष्णा ने बताया की किस प्रकार महिलाएं घरेलू उत्पादों के जरिए अपनी आजीविका को बढाकर अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार ला सकती हैं। इससे केन्द्र सरकार के लोकल फोर वोकल अभियान को भी सहयोग मिलेगा। इससे पूर्व कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि का सनराइज एजुकेशनल एंड कल्चरल एनवायरमेंट सोसायटी की अध्यक्ष रिंकी भारद्वाज द्वारा स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में मीरा नगर पार्षद सुंंदरी कंडवाल, निर्मला उनियाल, प्रभाकर पैन्यूली, सुधा बडोनी, रीनू भारद्वाज आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।