कोविड-19 के उल्लंघन करने पर विधानसभा अध्यक्ष व स्कूल प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस को दी तहरीर

कोविड-19 के उल्लंघन करने पर विधानसभा अध्यक्ष व स्कूल प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस को दी तहरीर

ऋषिकेश- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कांग्रेसजनों के साथ थाना रायवाला में ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय इण्टर कॉलेज छिद्दरवाला में कोविड की गाइडलाइन का उल्लंघन कर स्कूली बच्चों को स्कूल बुलाने पर विधायक प्रेमचंद अग्रवाल व स्कूल प्रबंधन पर मुक़दमा पंजीकृत करने के सन्दर्भ में तहरीर देकर मुक़दमा दर्ज करने की मांंग की ।


अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि जहां एक ओर पूरे देश में कोरोना की तीसरी लहर का ख़तरा बना है। केन्द्र सरकार के साथ साथ प्रदेश सरकार भी बचाव की तैयारी के दावे कर रही हैं इस लहर में बच्चों को प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही है परन्तु दूसरी ओर यहाँ ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कल राजकीय इण्टर कॉलेज छिद्दरवाला में विद्यालय भवन के नामकरण उद्घाटन समारोह पर स्कूल प्रबंधन व विधायक अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा स्कूल के बच्चों को स्कूल बुलवाया गया जोकि कोविड की गाइडलाइन का उल्लंघन है ।उसके साथ ही सोशल डिसटेंसिंग का पालन ना करते हुए बच्चों के जीवन से खिलवाड़ किया गया। इससे पहले भी कई अन्य सार्वजनिक कार्यक्रमों में भीड़ जमा कर कोविड नियमों का उल्लंघन विधायक महोदय करते रहे हैं। ज़िला महामंत्री व पूर्व बीडीसी सदस्य गोकुल ने कहा कि जहां आमजन के साथ कांग्रेस नेताओं पर भाजपा सरकार पुलिस से मुक़दमें करवाने का काम कर रही है वहीं इनके विधायक- विधानसभा अध्यक्ष नियमों का उल्लंघन करते आ रहे हैं ।इस दौरान पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, कांग्रेस प्रदेश सचिव विजयपाल रावत,प्रधान ध्यान सिंह असवाल, ब्लॉक अध्यक्ष बरफ सिंह पोखरियाल, पूर्व प्रधान वीरेन्द्र सिंह, भगवती सेमवाल, जिला अध्यक्ष कांग्रेस सेवादल राकेश कंडियाल, हरि सिंह राणा, दीपा चमोली, अलका क्षेत्री, रविन्द्र राणा, पूर्व प्रधान सतीश रावत, पूर्व सैनिक कुंवर सिंह गुसाईं, पूर्व सैनिक धीरज थापा, राकेश गौड, रूकम सिंह पंवार, दीपक नेगी, मोहन सिंह डोबलियाल, रोशन ब्यास , राकेश रावत, आर्यन गिरी, नूतन गिरी, हरभजन सिंह चौहान, हिम्मत कलूडा, पूर्व चन्द रमोला, गब्बर कैन्तुरा, ब्लॉक अध्यक्ष देवेन्द्र रावत आदि लोग उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: