लायंनवाद की परंपरा को जारी रखते हुए लांंयस क्लब डिवाइन ने डॉक्टर्स एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट को किया सम्मानित

लायंनवाद की परंपरा को जारी रखते हुए लांंयस क्लब डिवाइन ने डॉक्टर्स एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट को किया सम्मानित
ऋषिकेश-लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन के तत्वावधान में नव लायनस्टिक वर्ष 2021-22 के आरंभ के अवसर पर डॉक्टर्स डे व चार्टर्ड अकाउंटेंट डे के अवसर पर नगर में सेवा भाव से कार्य करने वाले डॉक्टर व चार्टर्ड अकाउंटेंट को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इससे पूर्व क्लब सदस्यों ने 14 बीघा स्थित कुष्ठ आश्रम में कुष्ठ रोगियों को राशन भी वितरित किया।
वृहस्पतिवार को नवनिर्वाचित अध्यक्ष लायन जगमीत सिंह ने कहा कि इंटरनेशनल लायंस को गठित हुए 104 वर्ष हो गए हैं तब से लायंस इंटरनेशनल सामाजिक कार्यों में तथा जरूरतमंद लोगों की सेवा में लगा हुआ है ।इसी कड़ी में आज शहर में कोविड काल में अपनी जान की परवाह ना करने करते हुए सेवा कार्य करने वाले डॉक्टर्स को सम्मानित किया गया तथा उन सभी चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को सम्मानित किया गया जो एकाउंटिंग के अलावा समाज सेवा के कार्य में भी बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करते हैं।इस अवसर पर संस्थापक लायन ललित मोहन मिश्रा, नवनिर्वाचित सचिव लायन विकास ग्रोवर, कोषाध्यक्ष लायन पवन शुक्ला, निवर्तमान अध्यक्ष लायन महेश किंगर, आशु ढंग, दिनेश अरोड़ा , घनश्याम ढंग ,कृष्णा कालरा , अंकित कालरा, कमल प्रजापति आदि उपस्थित रहे।