कांग्रेस के दलित नेता दीपक जाटव के विरुद्ध बिना जांच किए दर्ज हुए आई टी एक्ट के मुकदमे के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार का पुतला फूंका

कांग्रेस के दलित नेता दीपक जाटव के विरुद्ध बिना जांच किए दर्ज हुए आई टी एक्ट के मुकदमे के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार का पुतला फूंका
ऋषिकेश-अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला के नेतृत्व में कांग्रेस के दलित नेता दीपक जाटव के विरूद्ध झूठे आरोप में आईटी एक्ट में बिना जाँच के मुक़दमा दर्ज करने के विरोध में कांग्रेस भवन रेलवे रोड में प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया गया । गुरुवार की दोपहर पुतला दहन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता रमोला ने कहा कि भाजपा के शासनकाल में जब जनप्रतिनिधियों की अभिव्यक्ति की आज़ादी को छीनने का काम किया जा रहा है तो आम आदमी का क्या होगा? वो कैसे इस जनविरोधी सरकार के विरूद्ध अपनी आवाज उठायेगा । सच बोलने वालों के खिलाफ मुक़दमे दर्ज करवाये जा रहे हैं जो कि बेहद निंदनीय है।
पार्षद देवेन्द्र प्रजापति व ज़िला महामंत्री एकांत गोयल ने कहा कि भाजपा सरकार अपनी नाकामियों के चलते पूरी तरह से बौखला गई है और इसी बौखलाहट में जो कांग्रेस कार्यकर्ता मुखर होकर सरकार के फेलियर को उजागर कर रहे हैं उन पर फर्जी तरीके से मुकदमे दर्ज दर्ज करा कर उनकी आवाज दबाना चाहती है ।महिला कांग्रेस नहर अध्यक्ष सरोज देवराडी व पार्षद शकुंतला शर्मा ने कहा कि यह सरकार की खुली तानाशाही और हिटलर शाही है। कांग्रेस नेता लल्लन राजभर व पार्षद जगत नेगी ने कहा कि हमारा संविधान हमें अभिव्यक्ति की आजादी देता है लेकिन प्रदेश सरकार इंसान के मौलिक अधिकारों का हनन कर रही है ।पुतला दहन करने वालों में महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव मधु जोशी, पार्षद शकुन्तला शर्मा, पार्षद जगत नेगी, संजय शर्मा, ललित सक्सेना, लल्लन राजभर, राहुल शर्मा, जगजीत सिंह जग्गी, अमरदीप सिंह, जितेंद्र पाल पाठी, एनएसयूआई अध्यक्ष शिवा सिंह, श्याम शर्मा, जयपाल बिट्टू, नीरज चौहान, राहुल पाण्डेय, हिमांशु कश्यप, रोहित नेगी, आदित्य , संजय शर्मा, यश अरोड़ा, पंकज गुप्ता, रमन अरोड़ा, आशु वर्मा, ऋषि शर्मा, हिमांशु जाटव, राहुल रावत, मोहन कुमार, विकास केवट, शिवम् भारद्वाज, सागर कोयल, आयुष चौहान, अजय भारद्वाज, शुभम कुमार आदि कांग्रेस जन शामिल थे।