वैक्सीनेशन व्यवस्था में सुधार न हुआ तो प्रदेश सरकार के खिलाफ कांंग्रेस खोलेगी मोर्चा – राजपाल खरोला

वैक्सीनेशन व्यवस्था में सुधार न हुआ तो प्रदेश सरकार के खिलाफ कांंग्रेस खोलेगी मोर्चा – राजपाल खरोला

ऋषिकेश-प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव राजपाल खरोला ने कहा कि जिस तरीके से कोरोना काल में ऋषिकेश विधानसभा में वैक्सीनेशन के नाम पर धोखाधड़ी हो रही है वह अमानवीय है ।


गुरुवार को एक जारी बयान में कांंग्रेस नेता खरोला ने कहा एक तरफ केंद्र और प्रदेश सरकार कह रही है मुफ्त में अधिक से अधिक लोग वैक्सीन लगाएं वही दूसरी तरफ राजकीय अस्पताल ऋषिकेश में वैक्सीनेशन का टोटा लगातार बना हुआ है। वैक्सीनेशन के लिए घंटों खड़े होकर इंतजार करने के बाद वैक्सीन खत्म होने की वजह से लोगों को मायूस लौटना पड़ रहा है।उन्होंने कहा कि
सरकार कि जब सरकार के पास वैक्सीन है नहीं तो लोगों को वैक्सीनेशन सेंटर में बुलाया क्यों जा रहा है यह अपने आप में बड़ा सवाल है ?खरोला ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा की कोरोना वैक्सीन के नाम पर लगातार सरकार द्वारा किए गए वादे पूरे नहीं हो पा रहे हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही ऋषिकेश में हर व्यक्ति को वैक्सीन नहीं लगाई गई तो कांग्रेस सड़क पर उतर कर आंदोलन के लिए बाध्य होगी और विधानसभा अध्यक्ष क्षेत्रीय विधायक का घेराव भी करेगी ।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: