चंद्र मोहन नांरग नगर उद्योग व्यापार महासंघ के कोषाध्यक्ष मनोनीत

चंद्र मोहन नांरग नगर उद्योग व्यापार महासंघ के कोषाध्यक्ष मनोनीत
ऋषिकेश- नगर उद्योग व्यापार महासंघ के अध्यक्ष राजेश भट्ट ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए कोषाध्यक्ष पद की महत्वपूर्ण जिम्मेवारी शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी चंद्र मोहन नांरग को सौंपी है।
बुधवार की दोपहर महासंघ के संयोजक,संरक्षक एवं अन्य पदाधिकारियों की मौजूदगी मे सर्वसम्मति से कोषाध्यक्ष पद पर चंद्रमोहन नारंग को चुन लिया गया।इस दौरान मिष्ठान खिलाकर व माल्यार्पण के साथ नव मनोनीत कोषाध्यक्ष का अभिनंदन किया गया।इस मौके पर महासंघ संयोजक राजीव मोहन अग्रवाल, अध्यक्ष राजेश भट्ट, महामंत्री अखिलेश मित्तल,सूरज गुल्हाटी, नवल कपूर, जयेंद्र रमोला , विनोद शर्मा जी , प्रवीण अग्रवाल आदि मौजूद रहे।