ऑनलाइन वेबीनार में एम्स प्रशासन ने शहर के रक्तवीरों का किया सम्मान

ऑनलाइन वेबीनार में एम्स प्रशासन ने शहर के रक्तवीरों का किया सम्मान
ऋषिकेश- विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश के तत्वावधान में ऑनलाइन वेबीनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रक्तदान की मुहिम चलाने वाले लोगों के साथ-साथ 50 से अधिक बार रक्तदान कर लोगों की जिंदगी बचाने वाले ललित मोहन मिश्रा,रवि जैन,राजेंद्र बिष्ट, अमित वत्स,गोपाल नांरग को ऑनलाइन सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
बुधवार की दोपहर ऋषिकेश एम्स के तत्वाधान में आयोजित वेबिनार में एम्स के निदेशक पदम श्री प्रोसेसर रविकांत ने कहा कि मेडिकल सांइस की बेतहाशा उपलब्धियों के बावजूद अब तक रक्त का कोई विकल्प नहीं बन पाया है।उन्होंने स्वेच्छा से रक्तदान कर दूसरों का जीवन बचाने वालों की खुलकर तारीफ करते हुए कहा कि रक्त एक बेशकीमती संसाधन है ।क्योंकि कृत्रिम तरीके से सिंथेटिक ब्लड नहीं बनाया जा सकता।इसे सिर्फ डोनेट करके ही जरूरतमंद मरीजों के शरीर तक पहुंचाया जा सकता है इसलिए ब्लड डोनेशन बहुत जरूरी है।वेबिनार में डीन डॉ मनोज गुप्ता, ब्लड बैंक की हेड डॉक्टर गीता नेगी एवं अन्य लोग भी सम्मिलित रहे।