प्रमोद कुमार शर्मा विश्व शांति ग्लोबल अवार्ड से सम्मानित

प्रमोद कुमार शर्मा विश्व शांति ग्लोबल अवार्ड से सम्मानित
ऋषिकेश- जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सह मान्यता प्राप्त प्रबन्धकीय विद्यालय एशोसिएशन उत्तराखंड के अध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा को पीस ऑफ इंडिया गैर राजनीतिक संगठन द्वारा मयूर विहार, दिल्ली में आयोजित पीस ऑफ इंडिया संगठन के चतुर्थ स्थापना दिवस पर ऋषिकेश के विश्व शांति ग्लोबल आवर्ड 2021से पुरस्कृत किया गया ।
वर्ष 2020-2021 में कोरोना-काल के दौरान प्रमोद कुमार शर्मा द्वारा प्रभावित लोगों की सहायता करने तथा लोगों में शांति बनाए रखने के लिए किए गए महती कार्यों के लिए पीस ऑफ इंडिया संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व सांसद ( शिरडी लोकसभा ) भाऊ साहेब वाकचौरे
ने सम्मानित किया।
इस असर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर संजीव पतजोशी ज्वाइंट सेक्रेटरी मिनिस्ट्री ऑफ पंचायतराज भारत सरकार एवं डॉ देवेंद्र कु मांझी निदेशक अम्बेडकर फाउंडेशन मिनिस्ट्री शोसल जस्टिस एन्ड एम्प्रोमेन्ट भारत सरकार , भाऊसाहेब रा वाकचौरे पूर्व सांसद एवं शिरडी साई मंदिर के ट्रस्टी द्वारा सयुक्त रूप से एवार्ड वितरण किया गया। इस अवसर पर पीस ऑफ इंडिया के संस्थापक चेयरमैन विशाल भारद्वाज , पूर्व सांसद लोकसभा ओमप्रकाश यादव, सुस्मिता सिंह , जम्मू कश्मीर सरकार के राज्य मंत्री सय्यद अब्बास रिजवी आदि गणमान्य लोग शामिल रहे ।