गंगा सेवा के साथ-साथ समाज सेवा में भी स्पर्श गंगा की टीम रही है अग्रणीय- प्रेमचंद अग्रवाल

गंगा सेवा के साथ-साथ समाज सेवा में भी स्पर्श गंगा की टीम रही है अग्रणीय- प्रेमचंद अग्रवाल

ऋषिकेश -स्पर्श गंगा के तत्वावधान में आज वैष्णव प्लाजा, ऋषिकेश में जरूरतमंदों को राशन किट, सैनिटाइजर एवं मास्क का वितरण किया गया । इस अवसर पर कार्यक्रम में पहुंचे उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा है कि स्पर्श गंगा के माध्यम से जहां गंगा की स्वच्छता व निर्मलता के लिए कार्य किया जा रहा है वहीं सामाजिक दायित्व का निर्वहन भी किया जा रहा है।


मंगलवार को राशन वितरण कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना के दौरान लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हुआ है ऐसे समय में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से भोजन के पैकेट, सैनिटाइजर,मास्क एवं अन्य तमाम प्रकार की जरूरतों के सामान जरूरतमंदों को उपलब्ध कराए गए । स्पर्श गंगा की टीम ने भी अग्रणीय भूमिका निभाई।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने स्पर्श गंगा के तमाम सदस्यों का आभार व्यक्त किया और कहा है कि वह निरंतर समाज हित में सरकार व विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने आगे ज़रूरतमंदो का सहयोग किया है । अग्रवाल ने बताया कि स्पर्श गंगा टीम की राष्ट्रीय संयोजिका आरुषि पोखरियाल निशंक के द्वारा वितरित किए जाने को लेकर राशन किट भिजवाई गई है।
इस अवसर पर स्पर्श गंगा की संयोजिका सरोज डिमरी, भाजपा के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती, संजय शास्त्री, बृजेश शर्मा, गोपाल सती, भूपेंद्र राणा, अनीता तिवारी, नेहा नेगी, रीना शर्मा, नूपुर गोयल, उषा जोशी, मंगादेवी ,जयंत किशोर शर्मा, नीरज गोयल आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे l

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: