कराटे कोच शिवानी व लिटिल चैम्पियन द्रुविका ने स्वर्ण पदक हसिल कर उत्तराखंड को किया गौरवान्वित

कराटे कोच शिवानी व लिटिल चैम्पियन द्रुविका ने स्वर्ण पदक हसिल कर उत्तराखंड को किया गौरवान्वित

ऋषिकेश-शितो रियू इपोन कराटे डू अकितो इंटरनेशनल के तत्वाधान में अंतराष्ट्रीय इ काता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे लगभग 11 देशों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। ऋषिकेश की कराटे कोच शिवानी गुप्ता ने भारत देश का प्रतिनिधित्व कर सीनियर कैटेगरी में स्वर्ण पदक हासिल कर भारत देश का परचम लहराया है वही ऋषिकेश की सबसे छोटी उम्र की खिलाड़ी द्रुविका गुप्ता ने भी किड्स कैटेगरी में अंतराष्ट्रीय इ काता प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल कर तीर्थ नगरी का नाम रोशन किया है।


कराटे की इंटरनेशनल चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक हासिल करने वाली कराटे कोच शिवानी गुप्ता व नन्ही चैंपियन द्रुविका गुप्ता की उपलब्धि पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चन्द अग्रवाल ,महापौर अनिता ममगाई सहित देवभूमि मार्शल आर्ट एकेडमी अध्यक्ष सत्यवीर सिंह तोमर , महासचिव अलक्षेंद्र सिंह ,संचालक विपिन डोगरा, शिहान नरेंद्र चौहान ,उत्तराखंड प्रेसिडेंट शिहान हिमांशु कुलेठा ,उत्तराखंड महासचिव सेंसाई मिंटू सैनी , सेंसाई विनोद लखेरा , सेंसाई अजय गुरुंग , पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष दीप शर्मा , कांंग्रेस प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ए आई सी सी सदस्य जयेंद्र रमोला , महिला मोर्चा महामंत्री सीमा रानी ,प्रदीप कोहली , सरमिष्ठा पटेल ,वायु सेना अधिकारी देवेंद्र प्रसाद रतूड़ी ,सरोजनी थपलियाल आदि ने हर्ष जताया है।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: