युवाओं के लिए भाजपा के पास कोई रोड़ मैप नही-रमोला

युवाओं के लिए भाजपा के पास कोई रोड़ मैप नही-रमोला
ऋषिकेश-अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सदस्य जयेन्द्र रमोला ने बूथ स्तर पर कांग्रेस की मजबूती को लेकर नगर निगम क्षेत्र के चंद्रेश्वर नगर के युवाओं के साथ बैठक कर युवाओं को आगामी विधानसभा चुनाव 2022 पर परिचर्चा कर युवाओं से सुझाव सांझा किये।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि देश व प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी, महँगाई व भ्रष्टाचार से आज का युवा आजिज़ आ चुका है।युवाओं को आज अहसास हो गया है कि झूठ बोलने वाली भाजपा की सरकार युवा विरोधी सरकार है। इस सरकार में युवाओं के लिये कोई रोड मैप नहीं है ।बस यह सरकार आम आदमी को लूटने का काम कर रही है इसलिये आज सभी युवाओं को एक साथ एकजुट होकर कांग्रेस के साथ मजबूती से खड़ा होना होगा और ये जो भाजपा की निकम्मी सरकार है इसे जड़ से उखाड़ फेंकने का काम युवाओं को करना होगा ।
रमोला ने बताया कि हमने युवाओं से सुझाव लिये व उनके सुझावों को बड़ी गंभीरता से सुना व युवाओं से एक सुझाव ऋषिकेश पी०जी० कॉलेज पर आया जिसमें विधानसभा अध्यक्ष ने घोषणा की कि कॉलेज को श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय का मुख्य कैंपस बनाया गया है परन्तु ऐसा नहीं हुआ जिससे छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ है ।
युवा नेता सत्या राजभर ने कहा कि विधानसभा चुनाव 2022 में युवाओं की भूमिका अहम रहेगी। क्षेत्र की जनता को भाजपा की रोज़गार विरोधी व कमीशन खोर सरकार के बारे मे जनता को रूबरू करना अति आवयक है ।भाजपा की ये सरकार सिर्फ घोषणा करना जानती है नाकि उसको अमल करती है इसीलिय आज प्रति वर्ष दो करोड़ का रोज़गार देने वाली सरकार ने करोड़ों के राजगार छीन लिये हैं ।
बैठक के उपरांत सभी युवाओं ने आगामी 2022 के चुनाव में कांग्रेस को मज़बूत करने का संकल्प लिया ।
मौके पर जिला महासचिव युवा कांग्रेस यश अरोड़ा, एन०एस०यु० आई० महानगर सचिव सागर , रोशन राजभर, विशाल जायसवाल, अभिषेक गुप्ता, अभिषेक राम, राहुल राजपूत, वसीम, अर्जुन राजभर, भीम कुमार, राहुल भोखंडी, लकी धीमान, अनिल कुमार, सूरज राजभर, अमन गुप्ता, मनीष गुप्ता, ज़ाकिर अहमद, सुधाकर, सूरज गुप्ता, सूरज कुमार आदि उपस्थित रहे।