रेत के पहाड़ ने त्रिवेणी घाट की सुंदरता को किया बदरंग!

रेत के पहाड़ ने त्रिवेणी घाट की सुंदरता को किया बदरंग!

ऋषिकेश- गंगा के रोद्र रूप ने नगर की हृदय स्थली त्रिवेणी घाट को बदरंग बना दिया है।हालांकि अब गंगा शांत है और घाट पर सामान्य वेग मे ही बह रही है लेकिन दस दिन पूर्व पहाड़ों में मूसलाधार बारिश के बाद रोद्र रूप में आई गंगा से हुई तबाही त्रिवेणी घाट पर साफ दिखाई दे रही है।



अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त धार्मिक एवं पर्यटन नगरी की त्रिवेणी घाट पर कुंभ मेले को लेकर हुए सौंदर्यीकरण पर गंगा का रोद्र रूप काफी भारी पड़ा जिसके चलते नवनिर्मित सेल्फी प्वाइंट एवं कूड़ेदान सहित चैंजिंग रूम गंगा में ही समा गये। पर्वतीय क्षेत्र में दस दिन पूर्व हुई मूसलाधार बारिश के कारण गंगा में आए उफान से त्रिवेणी घाट व उससे जुड़े अन्य घाट जलमग्न हो गए थे। पानी उतरने के बाद गंगा अपने पीछे घाटों पर रेत व मलबे की ऊंची परत छोड़ गई है।गंगा में आए उफान के कारण त्रिवेणी घाट का मूल स्वरूप रेत के ढेर में दब गया है।रेत की पहाड़ियों को देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां रेत और मलबे के ढेर की स्थिति क्या होगी। इन सबके बीच देखना रोचक होगा कि नगर निगम प्रशासन और घाट का रखरखाव करने वाली गंगा सभा इन रेत की पहाड़ियों को कब तक हटवा पाती है।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: