मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने मन को छूआ-अनिता ममगाई

मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने मन को छूआ-अनिता ममगाई
ऋषिकेश-नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने आज भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ चन्द्रेश्वर नगर स्थित पूर्व पार्षद तेज बहादुर यादव के आवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को देखा।
रविवार की पूर्वाह्न 11 बजे प्रधानमंत्री के ” मन की बात ‘ कार्यक्रम को महापौर ने वार्ड संख्या 3 के चंद्रेश्वर नगर में बूथ संख्या 5 एव 6 के बूथ कार्यकर्ताओं के साथ सुना। महापौर ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री ने जहां वैश्विक महामारी से बचाव को लेकर वैक्सीनेशन के सुरक्षा चक्र पर जोर दिया वहीं उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में जल संरक्षण के लिए किए जा रहे प्रयासों की बातों की विस्तृत जानकारी देकर मन को छू लिया। प्रधानमंत्री मोदी ने जल संरक्षण के लिए हो रहे प्रयासों का ‘मन की बात’ कार्यक्रम में जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा कि वह जल संरक्षण को देश सेवा का एक रूप मानते हैं। हमे पानी बचाना है और मानसून से घबराना नहीं है। इसी कड़ी में पीएम ने जल संरक्षण के क्षेत्र में किए कार्यों के लिए उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के शिक्षक भारती की चर्चा की और उनके कार्यों की सराहना भी की। पीएम ने कहा कि गांव के खेतों में मेड़ बनाए और इससे पानी बचाएं। हमें भारती से प्रेरणा लेकर पानी बचाना चाहिए। इस मौसम में हमें पानी को बर्बाद नहीं होने देना चाहिए। महापौर के अनुसार देशवासियों को कोरोना से बचाव के लिए प्रधानमंत्री द्वारा दिया गया संदेश कि कोरोना महामारी से बचाव के दो रास्ते हैं। एक वैक्सीन लगवाएं और दूसरा मास्क लगाएं।
लोगों को वैक्सीन लगवाने और मास्क पहनने के लिए प्रेरित करेगा।इस दौरान सुजीत यादव, तेजबहादुर यादव,पंकज शर्मा,पार्षद प्रियंका यादव, शैला रानी राजभर, राजेश कुमार, अक्षय खैरवाल, अमन पांडे यूथ ग्रुप, रोहित कुमार दिवाकर मिश्रा,विनोद मिश्रा, नानकु शर्मा, इंद्रजीत राजभर, राजेश, अरविंद, संजीव कुमार, राधा रानी, मीरा देवी,संजय राजभर , सुभाष शर्मा,आदि मोजूद रहे।