भाजपा ने मात्र चेहरा बदला है चरित्र नहीं : राजपाल खरोला

भाजपा ने मात्र चेहरा बदला है चरित्र नहीं : राजपाल खरोला
ऋषिकेश- नगर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में कुंभ मेले में कोरोना जांच घोटाले को लेकर कांंग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार का पुतला फूंका।रविवार की दोपहर कांंग्रेस भवन के बाहर भाजपा सरकार के विरुद्ध कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया।महानगर कांंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विनय सारस्वत की अध्यक्षता में आयोजित पुतला दहन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कांंग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने कहा कि कुंभ मेले में देश का सबसे बड़े टेस्ट घोटाले से आज उत्तराखंड का नाम भाजपा सरकार ने शर्मसार किया है. इतनी बड़ी संख्या में श्रद्वालुओं का हरिद्वार में कुम्भ मेले के दौरान आगमन हुआ था तब भी जहाँ उत्तराखंड के अन्य जिलो का अप्रैल माह में पॉजिटिविटी रेट औसतन 14.2 पर्सेंट था वही हरिद्वार का पॉजिटिविटी रेट औसतन 2.8 पर्सेंट था ।
खरोला ने कहा की इतने बड़े घोटाले पर न्यायिक जांच होनी चाहिए। इसके साथ सीएम को पूरे प्रदेश में कोरोना जांच का ऑडिट कराना चाहिए और खुद स्वास्थ्य मंत्री होने के नाते नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने कहा भाजपा ने प्रदेश में मुख्यमंत्री का सिर्फ चेहरा बदला है चरित्र नहीं। सरकार के अधिकारी और नेताओं ने मिलकर इतने बड़े घोटाले को अंजाम दिया है । प्रदर्शनकारियों में कांग्रेस के प्रदेश महासचिव (संगठन )विजय सारस्वत ,ललित मोहन मिश्रा,मदन मोहन शर्मा, सोनू पाण्डे, अभिषेक शर्मा, नंद किशोर जाटव आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।