‘रहस्यमयी वायरस’ पर प्रोफेसर गुलशन कुमार ढींगरा ने दिया व्याख्यान

‘रहस्यमयी वायरस’ पर प्रोफेसर गुलशन कुमार ढींगरा ने दिया व्याख्यान
ऋषिकेश-पंडित ललित मोहन शर्मा ऋषिकेश श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर के प्रोफेसर गुलशन कुमार ढींगरा ने वायरस संबंधित विषय पर व्याख्यान दिया। उत्तरांचल पी जी कॉलेज देहरादून की डॉ रश्मि ढींगरा, प्रिंसिपल, उत्तरांचल पीजी कॉलेज, डॉ शिवानी रैना, असिस्टेंट प्रोफेसर, माइक्रोबायोलॉजी एवं अन्य फैकल्टी ने प्रो ढींगरा को अपने कॉलेज के छात्रों के लिए “वायरसिस ऐ मिस्टीरियस माइक्रोबियल वर्ल्ड विषय पर ऑनलाइन व्याख्यान के लिए आमंत्रित किया। वर्तमान में प्रो ढींगरा पी.जी कॉलेज ऋषिकेश में वनस्पति विज्ञान के प्रोफेसर एवं एम.एल.टी विभाग के समन्वयक के पद पर कार्यरत हैं।
अपने व्याख्यान में प्रो ढींगरा ने छात्रों को विभिन्न वायरसों से संबंधित जानकारी दी, जिसमें वायरसों की संरचना, वर्गीकरण, रेप्लिकेशन, ट्रांसमिशन एवं इवोल्यूशन से संबंधित बातें विस्तार पूर्वक समझाई। उन्होंने गत 2 वर्ष से पूरे विश्व में कोहराम मचाने वाले कोरोना वायरस से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी भी छात्रों से साझा की। कोरोना वायरस पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने इसके संक्रमण एवं लक्षणों के बारे में छात्रों को अवगत कराया साथ ही इसके संक्रमण को रोकने की प्रक्रिया पर भी विशेष ध्यान देने को कहा। प्रो ढींगरा ने छात्रों को कोरोनावायरस की जांच एवं उपचार संबंधित जानकारी दी। इसी क्रम में उन्होंने भारत में उपलब्ध कोरोनावायरस की विभिन्न वैक्सीन के बारे में विस्तृत रूप से छात्रों को जानकारी दी एवं वैक्सीन से संबंधित अफवाहों और मिथकों से अवगत कराया। व्याख्यान के अंत में प्रो ढींगरा ने आई.सी.एम.आर द्वारा स्थापित नेशनल इंस्टीट्यूट आफ वायरोलॉजी से संबंधित एक वीडियो क्लिप भी प्रदर्शित की।व्याख्यान में उत्तरांचल पीजी कॉलेज के 70 से अधिक छात्र उपस्थित थे। श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो पी.पी ध्यानी एवं पी.जी कॉलेज ऋषिकेश के प्रिंसिपल डॉ पंकज पंत ने प्रो ढींगरा को इस व्याख्यान के संबंध में बधाई दी ।