आपातकाल के दौरान लोकतंत्र के लिए लड़ने वालों को सदैव रखा जायेगा याद-अनिता ममगाई

आपातकाल के दौरान लोकतंत्र के लिए लड़ने वालों को सदैव रखा जायेगा याद-अनिता ममगाई
भाजपा जिला इकाई ने इंमरजेंसी की बरसी पर काली पट्टी बांधकर जताया विरोध
ऋषिकेश-आपातकाल की बरसी पर बीजेपी ने काला दिवस मनाया।तीर्थ नगरी ऋषिकेश में इस घटना को याद करते हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हाथ में काली पट्टी बांध कर अपना विरोध जाहिर किया।
इंदिरा सरकार में लगाए गए आपात काल के विरोध में बीजेपी की जिला इकाई ने नगर की हद्वय स्थली त्रिवेणी घाट स्थित गांधी स्तम्भ पर जिला मंत्री पंकज शर्मा के नेतृत्व में अपनी बाह पर काली पट्टी बांध कर सांकेतिक विरोध जाहिर किया। इस दौरान कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मौजूद रही नगर निगम महापौर अनिता ममगई ने कहा कि 25 जून, 1975 का दिन भारत के इतिहास में हमेशा काले दिन के तौर पर याद किया जाएगा।उन्होंने कहा कि आपातकाल देश के इतिहास का काला दिन है। ये दिन याद दिलाता है कि किस तरह कांग्रेस सरकार ने दमनकारी नीति के तहत लोगों में डर पैदा किया और अपनी सरकार बचाने के लिए मनमानी की।महापौर ने कहा कि आपातकाल के दौरान लोकतंत्र के लिए लड़ने वाले लागों को देश कभी नहीं भूलेगा।इस दौरान अनीता रैना, विजय बडोनी, चेतन शर्मा, अक्षय खैरवाल, प्रकांत कुमार, पवन शर्मा, मदन कोठारी, शरद तायल,नवल कपूर , विनोद शर्मा , अजय कालड़ा , मदन कोठारी , रमेश अरोड़ा ,चेतन शर्मा , राजपाल ठाकुर , राजीव गुप्ता ,अख्तर साबरी , रणवीर सिंह , रवि गुप्ता , रोमा सहगल बबिता , प्रकान्त कुमार , अक्षय खैरवाल , गौरव कैंथोला , मनीष कोहली, अमित चौहान, देवेंद्र सिंह, शशांक सूद आदि उपस्थित रहे।