कांंग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूंका भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का पुतला

कांंग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूंका भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का पुतला

ऋषिकेश-अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला के नेतृत्व में श्यामपुर स्थित जनसहायता कार्यालय में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के विरुद्ध भ्रष्टाचार के मामले में उच्च न्यायालय में जन हित याचिका दाखिल होने पर कांंग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका पुतला फूंका।



इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष व विधायकी से बर्खास्त करने की मांग करते हुए कांंग्रेस नेता रमोला ने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पर सच्चिदानंद डबराल द्वारा वर्ष 2010 में विधायक निधि द्वारा हरिद्वार में 12 पुस्तकालय बनवाने को लिये 1.5 करोड़ रुपये विधायक निधि से रिलीज़ किये गए थे परंतु पुस्तकालयों का कार्य धरातल पर नही हुआ जिस पर उनके खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दिखता है ।पूर्व में भी भा०ज०पा० के केंद्र व राज्य स्तर के नेताओं पर भ्रष्टाचार व अन्य मामलों के आरोप लगने के बावजूद भी भा०ज०पा० के स्तर से कोई भी कार्यवाही उनके ऊपर नही की गई इसलिए इनके नेता लगातार भ्रष्टाचार कर रहे है ।उन्होंने मांंग करते हुए कहा कि मदन कौशिक के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए मुकदमा दर्ज कर उनको विधायकी से बर्खास्त किया जाए ।पूर्व काबीना मंत्री शुरवीर सजवाण ने कहा कि ये सरकार भ्रष्टाचारियों की सरकार है ।आरोपित मदन कौशिक को विधायकी से तुरंत बर्खास्त किया जाना चाहिए।पुतला फूंकने वाले पूर्व प्रधान सतीश रावत, दीपक नेगी, राकेश कंडियाल, सतेन्द्र पंवार, रवि राणा, हरभजन सिंह चौहान, राजेन्द्र सिंह भण्डारीज़ देवेन्द्र दत्त बेलवाल, यश अरोड़ा, अलका क्षेत्री, सरोजनी थपलियाल, आशा सिंह चौहान, विक्रम भंडारी, विशाल सजवाण, देव पोखरियाल, प्रवीण गोनियाल, हरिओम यादव, मंटू यादव, आदित्य परमार, आर्यन गिरी आदि शामिल रहे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: