परमर्थ निकेतन में अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस पर फ्लाइंग सिख के नाम से विख्यात मिल्खा सिंह को दी गई श्रद्धाजलि

परमर्थ निकेतन में अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस पर फ्लाइंग सिख के नाम से विख्यात मिल्खा सिंह को दी गई श्रद्धाजलि
ऋषिकेश- अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के अवसर पर परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती महाराज ने द फ्लाइंग सिख के नाम से विख्यात मिल्खा सिंह जी को भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की।
उन्होंने दुनिया भर के युवाओं को खेल के माध्यम से सर्वश्रेष्ठ बनने और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु प्रेरित करते हुये कहा कि खेलों को अपने जीवन का हिस्सा बनायें क्योंकि बच्चों के लिये आउटडोर खेलना बहुत जरूरी है। आउटडोर खेलों के माध्यम से दिमाग में आक्सीजन का प्रवाह बना रहता है।स्वामी चिदानंद ने कहा कि कोविड महामारी के इस दौर में शरीर और दिमाग को स्वस्थ और तनावमुक्त रखना नितांत आवश्यक है। बताते चले कि अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस 2021 की थीम है स्वस्थ रहें और मजबूत रहें।