अंग्रेजी शराब की चार पेटी सहित तस्कर गिरफ्तार

अंग्रेजी शराब की चार पेटी सहित तस्कर गिरफ्तार
ऋषिकेश- तीर्थ नगरी में शराब की तस्करी को रोकने के लिए पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान में अंग्रेजी शराब की 4 पेटी अंग्रेजी शराब सहित एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अभियुक्त गाड़ी में तस्करी कर शराब ला रहा था जिसे चेकिंग के दौरान दबोच लिया गया।
कोतवाली प्रभारी शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि गोल चक्कर आईडीपीएल के पास पास चेकिंग के दौरान टाटा इंडिगो गाड़ी UK07-टी ए5455 के चालक को रोककर चेक किया तो वाहन मैं अवैध चार पेटी अंग्रेजी शराब मारका 8 पीएम स्पेशल व्हिस्की बरामद हुई।अभियुक्त की पहचान प्रदीप कुमार पुत्र जय सिंह निवासी श्यामपुर बाईपास उम्र 41 वर्ष के रूप में हुई है।
कोतवाली प्रभारी ने बतायाअभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली ऋषिकेश में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर वाहन को वाहन अधिनियम के अंतर्गत सीज किया गया है।