निर्मल आश्रम आई इंस्टीट्यूट में नेत्रदान की सुविधा बहाल

निर्मल आश्रम आई इंस्टीट्यूट में नेत्रदान की सुविधा बहाल
ऋषिकेश-निर्मल आश्रम आई इंस्टीट्यूट (एन0ई0आई0), ऋषिकेश द्वारा अपने नेत्रदान संग्रह केंद्र की सेवाएंं, जो की कोविड-19 महामारी के चलते पिछले कुछ महीनों से निलंबित चल रही थीं, को वापस बहाल कर दिया गया है। संस्थान द्वारा अब नेत्रदाताओं से कॉर्निया स्वीकार किए जा रहे हैं।
एन0ई0आई0 में कार्यरत कॉर्निया विशेषज्ञ, डा0 बन्दना येन द्वारा जानकारी देते हुए यह बताया गया है की संस्थान द्वारा नेत्रदान स्वीकार करने की प्रक्रिया अब सुचारू रूप से चलायी जाएगी।इस संदेश द्वारा एन0ई0आई0 ने आह्वान किया है की वो नेत्रदान के महत्व एवं उपयुक्तता के संदेश को जन-जन तक पहुचाएँ, ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोग अपने नेत्र दान करने के लिए प्रेरित हो सकें।