भारत में इस्राइल दूतावास प्रभारी रोनी येडिडिया सपरिवार पधारी परमार्थ निकेतन

भारत में इस्राइल दूतावास प्रभारी रोनी येडिडिया सपरिवार पधारी परमार्थ निकेतन
ऋषिकेश- भारत में इस्राइल दूतावास प्रभारी रोनी येडिडिया-क्लेन और उनके पति, ज्योफ दोनों परमार्थ निकेतन पधारे। परमार्थ निकेतन के ऋषिकुमारों ने तिलक लगाकर उनका स्वागत किया। उन्होंने परमार्थ निकेतन में हो रहे यज्ञ, गंगा आरती, योग आदि कई समारोहों में आन्निदत होकर सक्रियता से सहभाग किया।
इस्राइल दूतावास प्रभारी रोनी येडिडिया-क्लेन और उनके पति, ज्योफ दोनों ने ही परमार्थ परिवार के साथ अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित होने वाली सभी गतिविधियों में उत्सुकता से हिस्सा लिया।
रोनी येडिडिया-क्लेन ने परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती महाराज से भेंट कर पर्यावरण और जल संरक्षण, उत्कृष्ट कृषि के साथ भारत और इजरायल के मध्य शुरू होने वाले पायलट प्रोजेक्ट एवं समसामयिक विषयों पर विस्तृत चर्चा की। स्वामी चिदानन्द सरस्वती महाराज, मानस कथाकार मुरलीधर के साथ इस्राइल दूतावास प्रभारी रोनी येडिडिया-क्लेन और उनके पति, ज्योफ दोनों ने विश्व ग्लोब का जलाभिषेक कर जल संरक्षण का संदेश दिया।