शीर्षासन कर तीर्थ पुरोहितों के आंदोलन को राजपाल खरोला ने दिया सर्मथन

शीर्षासन कर तीर्थ पुरोहितों के आंदोलन को राजपाल खरोला ने दिया सर्मथन

ऋषिकेश-प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव राजपाल खरोला ने विश्व योग दिवस पर केदारनाथ धाम के तीर्थ पुरोहितो द्वारा देवस्थानम बोर्ड के विरुद्ध चलाये जा रहे शीर्षासन आंदोलन को समर्थन दिया।



सोमवार को सातवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर प्रतिदिन के तरह कांंग्रेस नेता खरोला ने सुबह की शुरुवात सूर्यनमस्कार योगासन से की। इस मौके पर खरोला ने कहा की दैनिक योग करने से मनुष्य की शारीरिक, मानसिक और अध्यात्मिक ऊर्जा को बढ़ती है। योग से भारत को विश्व गुरु के रूप में स्थापित करने में योगनगरी ऋषिकेश ने अहम योगदान दिया है।
खरोला ने बताया की आज उन्होंने दैनिक योग अभ्यास के दौरान डाक्टरों की सलाह के विरुद्ध तीर्थ पुरोहित संतोष द्वारा देवस्थानम बोर्ड के विरुद्ध किए जा रहे शीर्षासन आंदोलन को सर्मथन देते हुए शीर्षासन किया।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: