निर्जला एकादशी पर पुलिस प्रशासन की नरमी से श्रद्वालुओं के खिले चेहरे, गंगा दर्शन के साथ दानपुण्य कर गंगा भक्तों ने किया पुण्य अर्जित!

निर्जला एकादशी पर पुलिस प्रशासन की नरमी से श्रद्वालुओं के खिले चेहरे, गंगा दर्शन के साथ दानपुण्य कर गंगा भक्तों ने किया पुण्य अर्जित!

ऋषिकेश-बारिश की लंबी झड़ी के बाद आज सूर्यदेव ने खुलकर चमक बिखरी।मौसम के साथ आज निर्जला एकादशी पर पुलिस प्रशासन ने भी गंगा पर लगाये जा रहे पहरे पर तेवर बदलते हुए नरमी दिखाई ।नतीजतन, करीब दो माह बाद श्रद्वालुओं ने पतित पावनी मा गंगा के खुलकर दर्शन कर पुण्य अर्जित किया।हालांकि गंगा का जल स्तर अत्यधिक बढे होने की वजह से श्रद्वालुओं ने आस्था की पवित्र डुबकी लगाने के बजाए गंगा आचमन लेकर ही पौराणिक धार्मिक आस्थाओं का निर्वहन किया।


निर्जला एकादशी शहर के गंगा भक्तों के लिए लंबे अर्से के बाद खुशियों की सौगात लेकर आई।पुलिस प्रशासन की नरमी के चलते ना सिर्फ वर्ष की सबसे उल्लेखनीय माने जाने वाली निर्जला एकादशी पर गंगा दर्शन और पूजन किया बल्कि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ब्राहमणों को सुराई,फल एवं पंखे दानकर कर अपने पुरखों के प्रार्थना भी की। निर्जला एकादशी को गंगा घाट सुबह से ही हर हर गंगे के जयघोष से गूंजने लगाथा। जैसे-जैसे दिन चढ़ता रहा वैसे वैसे त्रिवेणी घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी। सूर्य को अर्घ्य प्रदान कर श्रद्वालुओं ने पंडितों से निर्जला एकादशी की कथा भी सुनी। इस दौरान मां गंगा के जयकारों से घाट गूंजायमान रहा।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: