मानसून की दस्तक के साथ हरी सब्जियों में भी लगी आग!

मानसून की दस्तक के साथ हरी सब्जियों में भी लगी आग!

ऋषिकेश-तीर्थ नगरी में हरी सब्जियाें के फुटकर दाम दोगुने हुए, बारिश से पैदावार प्रभावित होने को इसकी बड़ी वजह माना जा रहा है।


मंहगाई डायन ने आमजनमानस की मु्श्किलो में इन दिनों जबरदस्त इजाफा कर रखा है।कोराना की दूसरी लहर से की मार से निपटकर अभी जन जीवन सामान्य भी नही हो पाया है ।लेकिन मंहगाई की चौतरफा मार जारी है।पेट्रोल ,डीजल के बाद तमाम खाद्य सामाग्रियों के दाम पहले ही आसमान छू रहे थे।अब सब्जियों में फिर से आग लग गई है।मानसून की दस्तक के साथ हरी सब्जियों के दामों में जोरदार उछाल आया है।सब्जी विक्रेताओं की माने तो लगातार हो रही बारिश से हरी सब्जियां खेत में बर्बाद हो गई हैं। इससे तीन-चार दिनों से हरी सब्जियों के थोक रेट में तेजी होने के साथ फुटकर दाम भी दोगुने तक बढ़ गए हैं।सब्जियों के महंगे होने से महिलाओं के किचेन का बजट भी गड़बड़ा गया है।सोमवार को हरिद्वार रोड़ पर निगम के बाहर सब्जी मंडी तो सामान्य दिनों की तरह सजी लेकिन सब्जी विक्रेताओं के ठियों से अधिकांश हरी सब्जियां गायब थी।भिंडी, करैला, लौकी, कद्दू, पालक, बैगन कुछ सब्जी विक्रेताओं के पास थे तो सही पर उनके दामों में आया उछाल खरीदारों के होश उड़ाये हुए था।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: