खदरी पॉलिटेक्निक तक पहुंचा गंगा का जलस्तर,मंडरा रहा है खतरा!

खदरी पॉलिटेक्निक तक पहुंचा गंगा का जलस्तर,मंडरा रहा है खतरा!

ऋषिकेश-पहाड़ों में रुक रुक कर हो रही भारी वर्षा से जन जीवन प्रभावित होने लगा है।ऋषिकेश और आसपास के क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं।


शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के प्रांत पर्यावरण प्रमुख और जिला गङ्गा सुरक्षा समिति देहरादून के नामित सदस्य पर्यावरण विद विनोद जुगलान ने बताया कि गंगा के जलस्तर बढ़ने से राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान खदरी तक गंगा की जल धारा बह रही है।जबकि वर्ष 2013 में आई केदारनाथ आपदा के कारण क्षतिग्रस्त हुई चहारदीवारी के रास्ते नदी का पानी संस्थानआवासीय परिसर तक घुस गया है।उन्होंने उपजिलाधिकारी को फोन पर वार्ता करते हुए क्षेत्र में पुलिस और प्रसाशन की टीम को निगरानी रखने सहित गङ्गा तटीय गाँवों में मुनादी कर ग्रामीणों को बाढ़ से सचेत कराने का आग्रह किया।उपजिलाधिकारी ऋषिकेश आईएएस मनीष कुमार ने आश्वस्त किया कि क्षेत्र की बराबर निगरानी की जाएगी।साथ ही यदि कहीं जरूरत पड़ी तो गंगा से सटे ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर भी स्थानांतरित किया जाएगा।गंगाजी के जल स्तर में कल से हुई इस बृद्धि से नमामि गंगे योजना के तहत गत वर्ष किये गए 15 हेक्टेयर और 10 हेक्टेयर प्लांटेशन को भी नुकसान पहुँचने की आशंका जताई जा रही है।नदी में आई अचानक इस बाढ़ से सौर ऊर्जा बाड़ को भी नुकसान हुआ है।वन क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश एम एस रावत का कहना है कि सौर ऊर्जा बाड़ को नुकसान होने की सूचना मिली है पर कितना नुकसान हुआ है इसका अंदाजा जल स्तर कम होने के बाद ही पता चल सकेगा।फिलहाल दोनो प्लान्टेशन के पास से बड़ी मात्रा में जल धाराएं बह रही हैं।स्थानीय प्रशासन ने ग्रामीणों को नदी तट पर न जाने और सक्रीय रहने के निर्देश जारी किए हैं।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: