आफत की बारिश से डेंजर लेवल पर आई गंगा!

आफत की बारिश से डेंजर लेवल पर आई गंगा!

ऋषिकेश- पहाड़ों में मूसलाधार बारिश से गंगा अपने उफान पर आ गई है। ऋषिकेश में गंगा का जलस्तर चेतावनी रेखा के नजदीक पहुंच गया है। गंगा का जल स्तर डेंजर लेवल 340 पॉइंट 50 से नीचे 340 पॉइंट 40 पर बह रहा है।


प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए गंगा के तटीय क्षेत्र को खाली करा दिया है। लक्ष्मण झूला और मुनिकीरेती सहित रायवाला तक प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है।दैर रात नगर की हद्वय स्थली त्रिवेणी घाट में संभावित खतरे को देखते हुए घाट पर डेरा जमाये भिक्षुओं से खाली करा दिया गया। उत्तराखंड मे आफत की बारिश से गढवाल के मुख्य द्वार ऋषिकेश में लोगों की मुश्किलें अचानक से बड़ गई हैं। बारिश की वजह से सबसे ज्यादा हालात गंगा के तटीय इलाकों की खराब है। कई जगहों पर राजमार्ग ध्वस्त हो गए हैं। मूसलाधार बारिश के बाद नदी-नाले भी उफान में आ गए हैं। ऋषिकेश व मुनिकीरेती क्षेत्र के बीच बहने वाली चंद्रभागा नदी का जलस्तर भी काफी बढ़ गया है, हालांकि अभी यह खतरे से नीचे बह रही है। लेकिन, जिस तरह नदी का जलस्तर बढ़ रहा है, वह कभी भी तटीय क्षेत्रों में बाढ़ का सबब बन सकता है। सौंग, सुसवा, बंगाला व ग्वेला नाले में भी पानी काफी बढ़ गया है। शुक्रवार रात की बारिश से यमकेश्वर क्षेत्र की बीन नदी और हेंवल भी उफान पर आ गई हैं।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: