आया सावन झूम के…तरबतर हुई तीर्थ नगरी!

आया सावन झूम के…तरबतर हुई तीर्थ नगरी!

ऋषिकेश- बदरा छाए, मेले लग गये हाए….कि आया सावन झूम के…यह गीत तीर्थ नगरी ऋषिकेश में हो रही बारिश को देखकर पूरी तरह से फिट बैठ रहा है।


मानसून की पहली जोरदार बारिश से शुक्रवार को शहर तर-बतर हो गया। उमस से बेहाल लोगों के लिए मौसम का बदलता मिजाज राहत भरा रहा।यह दिगर बात रही की शहर से लेकर यहां के तमाम ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव के चलते लोगों को दुश्वारियां भी झेलनी पड़ी।सुबह पौं फटने के साथ ही झमाझम बारिश शुरू होने की वजह से आज तमाम बाजारों में ग्राहकों की आवाजाही बेहद कम रही।कोविड कफ्र्यू की ढिलाई में वीकेंड के दो दिन के अवकाश से पूर्व आज तमाम बाजार तो समय से खुले थे लेकिन लगातार बारिश की झड़ी लगने से लोग घरों में ही दुबके रहे।इसका असर बाजारों में सन्नाटे के रूप में देखा गया।घंटों तक लगातार बारिश पड़ने के चलते मौसम में ठंडक घुल गई और लोगों को गर्मी से राहत मिली। बारिश के कारण कई स्थानों में पानी भरने से भी लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। ग्रामीण क्षेत्र खदरी में पानी अधिक होने से लोग रास्ता बदलकर निकले। इन सबके बीच बारिश होने से किसानों ने राहत की सांस ली है।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: