पुलिस ने कराई हिस्ट्रीशीटरों की परेड

पुलिस ने कराई हिस्ट्रीशीटरों की परेड

ऋषिकेश- कोतवाली ऋषिकेश में कोतवाल शिशु पाल सिंह नेगी ने थाने के हिस्ट्रीशीटरों की परेड करवा कर उनके विरुद्ध किसी भी प्रकार की शिकायत आने पर वैधानिक कार्रवाई की चेतावनी दी।


उन्होंने बताया कि शिकायत आने पर उनके खिलाफ कार्यवाही होगी। गुरुवार को कोतवाल ने बताया कि पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर 27 हिस्ट्रीशीटरों को थाने बुलाया गया। मौजूदा समय में वे क्या कर रहे हैं, कहीं अपराध में उनकी संलिप्तता तो नहीं। इसकी पूरी जानकारी ली गई। कहा कि उनसे किसी भी संदिग्ध मामले में नहीं आने और कोई भी अपराध संबंधित जानकारी होने पर पुलिस को अवगत कराने को कहा गया है। ऐसा नहीं करते हैं तो संबंधित हिस्ट्रीशीटरों पर कार्रवाई होगी। कोतवाली प्रभारी ने इन सभी की हाल फिलहाल की गतिविधियों और लोकेशन के बारे में जानकारी ली। इसके अलावा इनके संपर्क में रहने वाले लोगों के बारे में भी जानकारी ली। पुलिस ने इन सभी को आपराधिक गतिविधियों से दूर रहने के निर्देश दिए हैं। इंस्पेक्टर शिशु पाल ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र में जो हिस्ट्रीशीटर हैं उनकी परेड कराई गई।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: