राइफल मैन विकास गुरूंग का बलिदान सदैव याद किया जायेगा-जयेंद्र रमोला

राइफल मैन विकास गुरूंग का बलिदान सदैव याद किया जायेगा-जयेंद्र रमोला

ऋषिकेश-ग्राम सभा रुषाफार्म गुमानीवाला में अमर शहीद राइफल मैन विकास गुरुंग की पुण्यतिथि में जाकर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर उनके बलिदान को याद किया और दो मिनट का मौन रखा।



अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि उत्तरखंड एक ऐसा राज्य है जहाँ के बच्चों बच्चों में फौजी बनने का जुनून बचपन से ही रहता है ।ऋषिकेश में गुमानीवाला का 21 वर्षीय जवान विकास गुरुंग कश्मीर में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए गोलीबारी में शहीद हो गए थे ।उन्होंने कहा कि शहीद विकास की शहादत व्यर्थ नही जायेगी।उनके बलिदान को सदैव याद रखा जायेगा।श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सेवादल महासचिव शोभा भट्ट, ज़िला महासचिव राजेन्द्र गैरोला, विनोद पोखरियाल, धर्मेंद्र सिंह, धर्म सिंह क्षेत्री, उम्मेद सिंह, सूरज भट्ट, यश अरोड़ा, हिमांशु जाटव आदि उपस्थित थे ।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: