सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए उत्तराखंड परिवहन महासंघ ने किया आयोजित किया यज्ञ

सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए उत्तराखंड परिवहन महासंघ ने किया आयोजित किया यज्ञ
ऋषिकेश- उत्तराखंड परिवहन महासंघ के आह्वान पर यात्रा बस स्टैंड ऋषिकेश में समस्त परिवहन संस्थाओं के संचालकों ,प्रतिनिधियों, वाहन स्वामियों एवं चालक, परिचालकों ने सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए यज्ञ किया।
मंगलवार को आयोजित बुद्वि शुद्वि यज्ञ के उपरांत उत्तराखंड परिवहन महासंघ के अध्यक्ष सुधीर राय ने बताया कि सरकार परिवहन एवं पर्यटन व्यवसायियों के हित में कोई भी निर्णय नहीं ले रही है। लगातार सरकार से परिवहन व्यवसायियों को उबारने के लिए गुहार लगाई जा रही है लेकिन सरकार पूरी तरह मोन है। सरकार को चाहिए कि परिवहन व्यवसाय को बचाने के लिए शीघ्र अति शीघ्र कोई सकारात्मक कदम उठाए ।टीजीएमओसी के उपाध्यक्ष यशपाल राणा ने कहा कि सरकार हमारी मांगों को अनसुना कर रही है। सरकार से लगातार मांग कर रहे हैं कि वाहन स्वामियों का 2 वर्ष का टैक्स और वाहनों की आयु सीमा में 2 वर्ष की वृद्धि यथाशीघ्र की जाए ।टेंपो विक्रम महासंघ के अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत ने कहा कि सरकार संपूर्ण उत्तराखंड के लिए एवं संपूर्ण देश के लिए पर्यटन एवं परिवहन व्यवसायियों के हितों के लिए चार धाम यात्रा का संचालन शीघ्र अति शीघ्र शुरू करें ताकि वाहन स्वामी अपनी रोजी-रोटी की व्यवस्था कर सकें।टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत ने कहा कि सरकार द्वारा वाहन स्वामियों की उपेक्षा लगातार की जा रही है। यज्ञ में शामिल हुए समस्त प्रतिनिधियों ने एक सुर में सरकार से गुहार लगाई है कि यथाशीघ्र चार धाम यात्रा का संचालन शुरू कराया जाए एवं ऋषिकेश विधायक द्वारा टोल प्लाजा के संबंध में जो मुकदमे दायर किए गए हैं वह भी यथाशीघ्र वापस लिया जाए। कार्यक्र को उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच ने भी अपना पूर्ण समर्थन दिया। मंच के सलाहकार विक्रम भंडारी ने कहा की परिवहन महासंघ लगातार परिवहन विषयों के हित के लिए संघर्ष करता रहा है। मुख्यमंत्री की ओर से वाहन स्वामी चालक परिचालकों को कोई भी आर्थिक सहायता नहीं की गई है। मौके पर भगवान सिंह राणा जिलाध्यक्ष जीप कमांडर यूनियन, बलवीर सिंह नेगी अध्यक्ष जीप कमांडर यूनियन, हेमंत ढंग अध्यक्ष इनोवा टैक्सी, जयप्रकाश ठेकेदार अध्यक्ष डीलक्स टैक्सी मैक्सी ,विनोद भट्ट संचालक गढ़वाल मंडल ,नवीन चंद रमोला, बलवीर सिंह रौतेला मेघ सिंह चौहान, आशुतोष शर्मा ललित सक्सेना चंदन सिंह पवार दाताराम रतूड़ी, प्यार सिंह गुनसोला, मनोज आर्य, योगेश उनियाल, नवीन तिवारी, रामसिंह फरस्वान ,करण सिंह पवार, मान सिंह पवार, रुकुमसिंह पोखरियाल, मदन कोठारी, बृजेश उनियाल, इंद्रेश बर्थ वाल, नवीन तिवारी, धनेश कंडियाल विक्रम भंडारी राकेश सेमवाल आशुतोष तिवारी सुरेंद्र सेमवाल आदि मोजूद रहे।