कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उत्तराखंड की आयरन लेडी इन्दिरा हृदयेश को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उत्तराखंड की आयरन लेडी इन्दिरा हृदयेश को दी भावभीनी श्रद्धांजलि
ऋषिकेश-उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस की शीर्ष नेता व आयरन लेडी इंदिरा हृदयेश के आकस्मिक निधन पर महानगर कॉंग्रेस कमेटी ऋषिकेश ने कॉंग्रेस भवन रेलवे रोड पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि कर श्रंद्वाजलि अर्पित की।
अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत ने कहा कि इंदिरा हृदयेश कांग्रेस का एक मजबूत स्तंभ थी।उन्होने अपनी पूरी जिंदगी कांग्रेस को समर्पित कर दी।उन्होने मंत्री रहते हुए प्रदेश के विकास मे महत्व पूर्ण योगदान दिया। वे अपने आप मे राजनीति का शब्दकोष थी।विपक्षी भी उनसे सलाह लेने आते थे ।उनके निधन से कांग्रेस को अपूरणीय क्षति पहुंची है।
श्रद्वांजलि अर्पित करने वालो में प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला, पूर्व कबिनेट मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, ललित मोहन मिश्र, ए आई सी सी सदस्य जयेंद्र रमोला,सुधीर राय, प्यारे लाल जुगरान, रामकुमार भतौलिया, श्रीमती सरोज देवराडी,विजय पाल सिंह, चंदन सिंह पंवार, ,शोभा भट्ट, रुकम सिंह पोखरियाल,अभिषेक शर्मा ,अशोक शर्मा, विजय लक्ष्मी शर्मा, पार्षद, लल्लन राजभर, कमलेश शर्मा, इमरान सैफी,सोनू पांडे, नंद किशोर जाटव, राजकुमार तलवार, प्यारेलाल जुगरान, पुरँजय राजभर, राजेश शाह, सतेन्द्र पंवार, विक्रम भंडारी, धनंजय राजभर,संजय भारद्वाज, चंद्र कांता जोशी, मालती तिवारी, योगेश शर्मा, पुरंजय राजभर, ज्ञानेश मिश्र, ज्योति आदि शामिल रहे।