आंदोलनकारियो पर मुकदमे दर्ज होने के विरुद्ध कांग्रेस नेता राजपाल खरोला ने रखा मौन व्रत

आंदोलनकारियो पर मुकदमे दर्ज होने के विरुद्ध कांग्रेस नेता राजपाल खरोला ने रखा मौन व्रत

ऋषिकेश- क्षेत्रीय विधायक के हिटलरशाही रवैय्ये के विरुद्ध कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने आज मौन व्रत रख कर अपना विरोध जताया है। विधायक सद्बुद्धि के लिए शनिवार की दोपहर कांग्रेस नेता ने गंगा तट पर 1 घंटे मौन रखा।


एक घंटे पश्चात मौन व्रत समाप्त होने के बाद खरोला ने जानकारी देते हुए बताया की अब ऋषिकेश के विधायक की सहनशीलता समाप्त हो चुकी है।विधानसभा अध्यक्ष के पद का घमंड में चूर होकर वह तमाम राजनैतिक मर्यादाओं का उलंघन कर रहे हैं।
कांग्रेस प्रदेश महासचिव खरोला ने ऋषिकेश विधायक के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए कहा जब वह अपने कार्यकाल के 4 साल बेमिसाल मना रहे थे तो सैकड़ों की संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता और उनकी पार्टी के वरिष्ठ नेता इकट्ठा हुए। इस दौरान कोरोना के नियमों का उल्लंघन स्पष्ट दिखाई दिया। दैनिक अखबारों में बगैर मास्क की उनकी फोटोएं भी नजर आई लेकिन किसी भी भाजपा के कार्यकर्ता नेता के ऊपर कोविड के नियमों का उल्लंघन का केस दर्ज नहीं किया गया ।दूसरी बार ऋषिकेश विधायक द्वारा रायवाला के एक रिसॉर्ट में पार्टी दी गई जहां पर भी सैकड़ों भाजपा के कार्यकर्ता इकट्ठा हुए। सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन हुआ लेकिन किसी भी भाजपा के कार्यकर्ता के ऊपर केस दर्ज नहीं किया गया।खरोला ने ऋषिकेश के विधायक के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि वह अब उस हिटलरशाही की तरह बन गए हैं जिन्हें अपने खिलाफ कुछ भी सुनना बर्दाश्त नहीं होता है ।शहर की जनता उनके जनविरोधी रवैय्ये पर बारीक नजर बनाए हुए है जिसका पूरा हिसाब आगामी विधानसभा चुनाव में करने का मन बना चुकी है।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: