मोदी सरकार के ‘पेट्रोलियम बम’ से कांग्रेसियों में उबाल!

मोदी सरकार के ‘पेट्रोलियम बम’ से कांग्रेसियों में उबाल!

ऋषिकेश- कोरोनाकाल के बीच देशवासियों पर केंद्र सरकार द्वारा फेंके जा रहे पेट्रोलियम बम को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जबरदस्त आक्रोश का माहौल है।कमरतोड़ महंगाई के बीच पेट्रोल ,डीजल एवं रसोई गैस की अप्रत्याशित मूल्य वृद्धि के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज दोपहर देहरादून रोड स्थित एक पेट्रोल पंप के बाहर जोरदार प्रदर्शन कर धरना दिया।


इस अवसर पर महंत विनय सारस्वत ने कहा कि मोदी सरकार लगातार जनता का शोषण कर रही है। देश मे पेट्रोल -डीजल के दाम आसमान छू रहे है।इससे मंहगाई चरम परहै।मोदी सरकार चंद उधोगपतियों को निजी फायेदा दिलवाने के लिए सवा सौ करोड़ जनता की अनदेखी कर रहे हैं।प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार जनता को लूटने का कोई अवसर नही छोड़ रही।समय आने पर देश की जनता इसका माकूल जवाब देगी।
प्रदेश कांग्रेस महासचिव राजपाल खरोला ने कहा कि मोदी सरकार हर मोर्चे पर फेल रही है, चाहे वो कोरोना हो या पेट्रोल डीजल ।प्रदशर्नकारियों में पूर्व कबिनेट मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सरोज देवराडी, प्रदेश सचिव विजय पल सिंह रावल,पार्षद मनीष शर्मा, व्यापार मण्डल अध्यक्ष ललित मोहन मिश्र, ए आई सी सी सदस्य जयेंद्र रमोला,सुधीर राय, प्यारे लाल जुगरान, पार्षद राधा रमोला, रामकुमार भतौलिया, चंदन सिंह पंवार, सहदेव सिंह राठौर,शोभा भट्ट, रुकम सिंह पोखरियाल,अभिषेक शर्मा ,अशोक शर्मा, कमलेश शर्मा, इमरान सैफी,सोनू पांडे, नंद किशोर जाटव, सतेन्द्र पंवार, विक्रम भंडारी, हरिराम वर्मा, धनंजय राजभर, ज्ञानेश मिश्र, नरेश कन्ड्वाल, चांदनी पाल, सावित्री, सोमवती पल, बुरहान अली, पूजा,ओम प्रकाश वर्मा, हर्ष शर्मा, ज्योति आदि उपस्तिथि रहे ।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: