नेपाली फार्म टोल प्लाजा के मामले में राजनीतिक घमासान उफान पर,आपदा प्रबधन अधिनियम के नियमों का विरोध कर रहे दस लोगों पर पुलिस ने मुकद्दमा किया दर्ज !

नेपाली फार्म टोल प्लाजा के मामले में राजनीतिक घमासान उफान पर,आपदा प्रबधन अधिनियम के नियमों का विरोध कर रहे दस लोगों पर पुलिस ने मुकद्दमा किया दर्ज !

ऋषिकेश- नेपाली फार्म टोल प्लाजा के मामले में राजनैतिक घमासान तेज हो गया है। विधानसभा अध्यक्ष के कैंप कार्यालय का घेराव करने जा रहे प्रदर्शनकारियों से आज पुलिस की तीखी नोकझोंक हो गई।पुलिस ने आपदा प्रबधन अधिनियम के नियमों का विरोध करने पर दस लोगों पर नामजद सहित पचास अन्य के खिलाफ पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज किया है।


कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नेपाली फार्म टोल प्लाजा के विरोध में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के कैंप कार्यालय के घेराव के लिए प्रदर्शनकारी आज हनुमान मंदिर पर एकत्र होकर रैली बनाकर आईडीपीएल गोल चक्कर में इकट्ठा हुए। उनके द्वारा उत्तराखंड शासन में जिला मजिस्ट्रेट के आदेश धारा 144 सीआरपीसी का उल्लंघन किया जा रहा था। पुलिस प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए संजय पोखरियाल निवासी गौहरीमाफी,कनक धनई निवासी खांड गांव रायवाला,जयेन्द्र रावत निवासी गढ़ी मयचक श्यामपुर,राजपाल खरोला निवासी आदर्श ग्राम ऋषिकेश,संदीप बसनेत निवासी प्रतीत नगर रायवाला,विजय पाल सिंह रावत निवासी खद्ररी श्यामपुर,जयेंद्र रमोला निवासी केवलानंद चौक ऋषिकेश,विनय सारस्वत निवासी सुभाष चौक ऋषिकेश,शूरवीर सिंह सजवान (पूर्व मंत्री) निवासी नेपाली फार्म रायवाला,दीप शर्मा निवासी तिलक रोड पर नामजद सहित 40-50 अन्य लोगों के विरुद्ध आपदा प्रबंधन की धारा 188/ 269 आईपीसी धारा 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अंतर्गत कोतवाली ऋषिकेश में मुकदमा अपराध संख्या 266/ 2021 धारा 188/269 आईपीसी व धारा 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया है।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: