परमार्थ निकेेतन चिकित्सालय में 18 प्लस आयु वालों के लिये वैक्सीनेशन की शुरूआत

परमार्थ निकेेतन चिकित्सालय में 18 प्लस आयु वालों के लिये वैक्सीनेशन की शुरूआत

स्वामी चिदानन्द सरस्वती महाराज ने दीप प्रज्जवलित कर किया शुभारम

ऋषिकेश-परमार्थ निकेतन चिकित्सालय में आज से 18 प्लस आयु वालों के लिये वैक्सीनेशन की शुरूआत हो गई। ज्ञात हो कि परमार्थ निकेतन चिकित्सालय में 45 प्लस वालों के लिये पहले से ही वैक्सीनेशन उत्तराखंड सरकार के द्वारा पौड़ी चिकित्साधिकारी के मार्गदर्शन में पहले से ही चल रहा है। आज परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती महाराज, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी पौड़ी राजीव कुमार एवं सहयोगी टीम ने दीप प्रज्जवलित कर 18 प्लस आयु वैक्सीनेशन की शुरूआत की।



परमार्थ गुरूकुल के ऋषिकुमारों ने वेदिक मंत्रों का उच्चारण कर सभी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की।
स्वामी चिदानन्द सरस्वती महाराज ने भारत की सभी मातृशक्तियों को वट सावित्री व्रत की शुभकामनायें देते हुये कहा कि आज का दिन अखण्ड सौभाग्य और समृद्धि का प्रतीक है। वट सावित्री अमावस्या बरगद की विशालता का परिचय कराती है।परमार्थ निकेतन, चिकित्सालय में 18 प्लस वैक्सीनेशन के अवसर पर डा राजीव कुमार, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, पौड़ी, डा प्रतिभा, डा विवेक, मण्डल अध्यक्ष गुरूपाल दत्ता जी, प्रिन्स कुमार, डा जी पी राठी, प्रेमराज सिंह बिशनाई एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: