सरकारी हॉस्पिटल में वैंटिलेटर की व्यवस्था कराने पर महापौर का जताया आभार

सरकारी हॉस्पिटल में वैंटिलेटर की व्यवस्था कराने पर महापौर का जताया आभार

ऋषिकेश-गंगा रक्षा सेवा दल ने ऋषिकेश राजकीय चिकित्सालय में क्षेत्रीय सांसद के सहयोग से आपातकालीन उपचार के लिए वैंटिलेटर की व्यवस्था कराने पर नगर निगम महापौर अनिता ममगाई का आभार जताया।



सोमवार की दोपहर संस्था से जुड़े सदस्यों के एक प्रतिनिधिमंडल ने महापौर के कैम्प कार्यालय में उनसे मुलाकात की।इस दौरान सरकारी हास्पिटल की सेहत सुधारने के लिए महापौर का पुष्प भेंटकर अभिनंदन किया गया।इस दौरान संस्था के अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा ने कहा कि वर्षों से सफेद हाथी साबित हो रहे गढवाल के मुख्य द्वार के इस महत्वपूर्ण हास्पपिटल की और जनप्रतिनिधि ध्यान नही दे रहे थे ।जिसकी वजह से यह रैफर अस्पताल बनकर रह गया था।आपके महा प्रयासों के जरिए क्षेत्रीय सांसद व केन्द्रीय शिक्षा मंत्री द्वारा हास्पपिटल में वैंटिलेटर की व्यवस्था कराने से हास्पपिटल में चिकित्सा विस्तार की नयी राह खुली है जोकि आने वाले समय में मील का पत्थर साबित होगी।मौके पर महापौर ने कहा कि वैंटिलेटर व्यवस्था में श्री भरत मंदिर परिवार एवं जौली ग्रांट हॉस्पिटल का भी महत्वपूर्ण सहयोग रहा है।शहर का सम्पूर्ण विकास उनका एकमात्र लक्ष्य रहा है।विकास सतत प्रक्रिया है जोकि जारी भी रहनी चाहिए।महापौर का आभार जताने
वालों में कल्पेन्द्र चौहान, कमल प्रजापति, राजू शर्मा,दिनेश राणा नवीन चौधरी,रवि चौरसिया, अनूप बिष्ट, करुण शर्मा आदि शामिल थे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: