कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन बेहद जरूरी- डॉ विजयेश भारद्वाज

कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन बेहद जरूरी- डॉ विजयेश भारद्वाज
ऋषिकेश-देशभर के साथ तीर्थ नगरी ऋषिकेश में भी कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा। लोगों में टीकाकरण को लेकर उत्साह है, मगर कुछ लोग अभी भी कोविड टीके को लेकर भ्रमित हैं। इंटरनेट मीडिया पर भी भ्रमित करने वाली सामग्री की भरमार है। खासतौर से बीमार व बुजुर्गों के टीकाकरण को लेकर लोगों में कुछ दुविधा है कि टीका लगवाएं या नहीं।
राजकीय चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा विजयेश भारद्वाज के अनुसार थोड़ी सावधानी बरतकर व सलाह लेने के बाद कोई भी टीका लगवा सकता है। ऋषिकेश राजकीय चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ विजयेश भारद्वाज के अनुसार यदि शुगर कंट्रोल में है तो मरीज बेझिझक टीका लगवा सकता है। टीकाकरण के बाद सावधानी बरतनी है। जब तक एक भी मरीज है, मास्क का इस्तेमाल, शारीरिक दूरी के नियम का पालन व हाथों की बार-बार सफाई जरूरी है। कोरोना को खत्म करने के लिए एक-एक व्यक्ति को टीका लगवाना होगा।