कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन बेहद जरूरी- डॉ विजयेश भारद्वाज

कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन बेहद जरूरी- डॉ विजयेश भारद्वाज

ऋषिकेश-देशभर के साथ तीर्थ नगरी ऋषिकेश में भी कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा। लोगों में टीकाकरण को लेकर उत्साह है, मगर कुछ लोग अभी भी कोविड टीके को लेकर भ्रमित हैं। इंटरनेट मीडिया पर भी भ्रमित करने वाली सामग्री की भरमार है। खासतौर से गर्भवतियों, बीमार व बुजुर्गों के टीकाकरण को लेकर। इससे काफी लोग टीका लगवाएं या नहीं, इसी उलझन में हैं। विशेषज्ञों के अनुसार थोड़ी सावधानी बरतकर व सलाह लेने के बाद कोई भी टीका लगवा सकता है।



ऋषिकेश राजकीय चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ विजयेश भारद्वाज ने बताया कि स्तनपान कराने वाली माताओं को कोविड टीकाकरण कराने को लेकर कई तरह की बातें की जा रही थीं। इंटरनेट मीडिया पर कोविड का टीका लगवाने वाली गर्भवतियों के लिए टीकाकरण घातक बताया जा रहा है, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं हैं। अन्य कोई गंभीर बीमारी न होने की दशा में टीकाकरण कराया जा सकता है।सी एम एस डा भारद्वाज के अनुसार टीबी, शुगर, ब्लड प्रेशर, कैंसर समेत अन्य गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीज डाक्टर की सलाह लेकर टीकाकरण कराए। यदि शुगर कंट्रोल में है तो मरीज बेझिझक टीका लगवा सकता है। टीकाकरण के बाद सावधानी बरतनी है। जब तक एक भी मरीज है, मास्क का इस्तेमाल, शारीरिक दूरी के नियम का पालन व हाथों की बार-बार सफाई जरूरी है। कोरोना को खत्म करने के लिए एक-एक व्यक्ति को टीका लगवाना होगा।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: