फल एवं सब्जी विक्रेता संघ के अध्यक्ष एवं महामंत्री के बीच छिड़ी वर्चस्व की जंग!

फल एवं सब्जी विक्रेता संघ के अध्यक्ष एवं महामंत्री के बीच छिड़ी वर्चस्व की जंग!

ऋषिकेश- फल एवं सब्जी थोक विक्रेता संघ के अध्यक्ष एवं महामंत्री के बीच आपसी विवादों की तलवारें तने होने की जानकारी संज्ञान में आई हैंं। इस मामले की पड़ताल करने पर महामंत्री ने अध्यक्ष पर जहां तानाशाह रवैया अपनाने का आरोप जड़ा है वहीं दूसरी ओर अध्यक्ष का कहना है कि महामंत्री व्यापारिक हितों को नजरअंदाज कर अपनी ढफली अपना राग अलापने में लगे हुए हैं।


गढ़वाल के मुख्य द्वार ऋषिकेश की थोक फल एवं सब्जी मंडी ना सिर्फ उत्तराखंड के लिए बल्कि समीपवर्ती राज्यों के किसानों के लिए भी बेहद महत्वपूर्ण मानी जाती है। लेकिन इन दिनों ऋषिकेश की थोक सब्जी मंडी विवादों का प्रमुख केंद्र बनी हुई है । फल एवं सब्जी ठोक विक्रेता संघ के महामंत्री गिरीश छाबड़ा का सीधे-सीधे आरोप है कि अध्यक्ष कुलदीप शर्मा तानाशाह रवैया अपनाकर मंडी को चलाना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि कोरोनाकाल के दौरान प्रत्येक रविवार को मंडी बंद रखे जाने का निर्णय लिया गया था।इस संदर्भ में कल जब उनके द्वारा अध्यक्ष से संपर्क साधा गया तो उन्होंने उनका फोन रिसीव नही किया। इसके पश्चात उनके द्वारा जब घंटी बजवाकर मंडी में रविवार को बंद का एजेंडा घुमाया तो अध्यक्ष ने हंगामा खड़ा कर दिया। उन्होंने पूर्व में भी तमाम नियम कायदे कानूनों को ताक पर रखकर कार्य करने का आरोप अध्यक्ष कुलदीप शर्मा पर लगाया है ।उधर इस गंभीर मसले के बारे में पूछे जाने पर अध्यक्ष कुलदीप शर्मा का कहना था कि पूर्व में माह में दो बार 15 तारीख व 31 तारीख को मंडी बंद किए जाने का नियम था ।कोरोनाकाल को देखते हुए रविवार की साप्ताहिक बंदी का निर्णय लिया गया था ।अब जबकि कोरोनाकाल समाप्ति की ओर है तो पूर्ववर्ती व्यवसथाए लागू कर दी गई हैं ।उन्होंने महामंत्री द्वारा लगाए गए तमाम आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए उन्हें पूरी तरह से बेबुनियाद बताया है।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: